अनूप कुमार सैनी: महेंद्रगढ़, 16 नवम्बर। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली महेंद्रगढ़ की फैकल्टी का आह्वान किया है कि वह पर्यावरण संकट से निपटने के लिए शोध कार्य आरंभ करें। डिप्टी सीएम आज विश्वविद्यालय में एएमआई द्वारा आयोजित चार दिवसीय वार्षिक कांफ्रेंस में बतौर मुख्यातिथि भाग लेने के बाद मीडिया कर्मियों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सीयूएच देश का पहला ऐसा कैंपस बनना चाहिए जहां पर जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए कार्य की शुरूआत हो। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरसी कुहाड की सराहना करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विश्वविद्यालय ने बेहद कम समय में शोध के क्षेत्र में ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने कहा कि माइक्रोबायोलॉजी, एनवायरमेंट व सॉयल आदि विश्व की रिसर्च में विश्वविद्यालय काफी आगे बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि चार दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस में फैकल्टी व छात्र-छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय फैकल्टी से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
झज्जर मेडिकल कालेज के छात्रों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा इस मामले का अध्ययन किया जा चुका है। छात्रों को वैकल्पिक कालेजों में शिफ्ट किया जाएगा।
इसके उपरांत गांव नसीबपुर में राजकुमार तथा गांव सेका में कृष्ण कुमार नंबरदार के घर पर गए। इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपायुक्त जगदीश शर्मा, पुलिस अधीक्षक दीपक सराहन, महेंद्रगढ़ एसडीएम विश्राम मीणा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कवंर सिंह कलवाड़ी, जिला प्रभारी तेजप्रकाश एडवोकेट, जिला प्रधान रमेश पालड़ी, शहरी प्रधान अशोक सैनी, हलका प्रधान रोहताश बडगांव, पूर्व विधायक मुलाराम, कमलेश सैनी, विजय छिलरों, पूर्व सदस्य एसएस बोर्ड सुरेश यादव, हलका प्रधान संजीव तंवर, जिले सिंह गुर्जर, राजकुमार खातौद, शीशराम नोरंगपुरा, कर्नल कर्णसिंह, सुबेदार महेंद्र सिंह बडेसरा, विजय कुमार एडवोकेट, रामकुमार मकसुसपुर, सुरेश शास्त्री अटेली, कर्मवीर अटेली, चंद्रकांत, महावीर वाल्मिकी, नगर पार्षद धूपसिंह, नगर पार्षद मनोज सैनी, हलका प्रधान नांगल चौधरी डीएन यादव, युवा प्रधान नवीन राव, अनमोल गुप्ता, संदीप बांखर, चैनसूख व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: