Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फेसबुक पर ठगी करने वाले तीन नाइजीरियन ठगों को साइबर सेल टीम संदीप मोर ने दबोचा 

INSP-Sandeep-mor-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: फेसबुक के माध्यम से लोगो से दोस्ती और फिर ठगी करने वाले तीन   नाइजीरियन को फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली से गिरफतार किया है। तीनो विदेशी  विजनेस वीजा पर भारत आए थे और दिल्ली मे रह रहे थे। आरोपियो ने पीडित कपिल गुप्ता पुत्र महेश कुमार गुप्ता निवासी मकान नं. 1388 सैक्टर 8, फरीदाबाद से भी 15 लाख 80  हज़ार  रूपये ठगे थे। 
ऐसे करते थे ठगीः- आरोपियान से पूछताछ मे सामने आया कि वे फेसबुक के माध्यम से अपना शिकार चुनते थे। टारगेट सेट करने के बाद उसे फ्रेड रिक्वेसट भेजी जाती थी। आरोपी बताते थे कि वे दूसरे देश  मे रहते है। शिकार  से पहले कुछ दिनो तक फेसबुक पर चैट की जाती और फिर विभिन्न इंटरनेशनल कॉलिंग ऐप व वेबसाईट से बात कते थे। जब शिकार से पूरी तरह दोस्ती हो जाती तो उसे कोई सस्ता उपहार भेजा जाता था। इससे आरोपियान टारगेट का विश्वास पूरी तरह जीत लेते थे। कुछ दिनो के बाद आरोपियान अपने शिकार  से कहते थे कि उन्होने उसके लिए एक महंगा गिफट भेजा है और इसके बाद एक आरोपी टारगेट के पास कस्टम विभाग का अधिकारी-कर्मचारी बनकर फोन करता था और कहता कि उनका गिफट आया हुआ है। उपहार महंगा बताकर जुर्माने और जेल का डर दिखाया जाता । इससे बचने के नाम पर पीडित से अपने फर्जी अकांउटो मे पैसा डलवाया जाता था। इसी तरह उन्होने पीडित कपिल गुप्ता पुत्र महेष कुमार गुप्ता निवासी मकान नं. 1388 सैक्टर 8, फरीदाबा से भी तकरीबन 17 लाख रूपये ठग लिए थे। जिसके उपरान्त पीडित ने साईबर अपराध शाखा हाजिर आकर अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिस पर अभियोग संख्या 352 दिनांक 11.06.2019 जेर धारा 406, 419, 420 भा.द.स. थाना सुरजकुण्ड, फरीदाबाद अंकित किया गया।
 पुलिस आयुक्त  के.के.राव, भा.पु.से ने इसे संज्ञान लेते हुए आरोपियो को जल्द पकडने के निर्देश  दिए। जिसके उपरान्त श्री राजेश  कुमार, ह.पु.से. पुलिस उपायुक्त अपराध ने श्री अनिल यादव, ह.पु.से., सहायक पुलिस आयुक्त, अपराध की देखरेख मे  निरीक्षक संदीप मोर, प्रभारी साईबर अपराध शाखा, फरीदाबाद के नेतृत्व मे अनुसंधान अधिकारी । ASI  कैलाश  मय साथी ASI  योगेष कुमार, ASI  बाबूराम, ASI  जावेद खान, ASI  प्रमोद, ASI  सतवीर,  ASI  नरेन्द्र कुमार,  HC वसीम अहमद, HC  नरेन्द्र कुमार, देवेन्द्र कुमार की एक टीम का गठन किया। जो उपरोक्त साईबर टीम ने साईबर तकनीक का प्रयोग करके, कडी मेहनत से निम्नलिखित आरोपियान को गिरफतार कियाः-
आरोपियान:- 1. Abuchi Samuel S/o Akurienne R/o Maza Maza, Lagos Nigeria, Present Address Islam Colony, Near Bhati House, Mehrauli, New Delhi. गिरफ्तारी तिथि 30-10-2019 
2. Martin Onyeka S/o Onyeka Ezeoha R/o Lagos Nigeria Present Address H.No. 445D, Mahipalpur, New Delhi. गिरफ्तारी तिथि 30-10-2019
3. Chigozie Hyicent S/o Okafor R/o H. No. 11, Nanka State Anambura, Nigeria at present H. No. 889, ward No. 8, Mehrauli, Delhi. गिरफ्तारी तिथि 01 -11 -2019
बरामदगीः- आरोपियान अभी दिनांक 05-11-2019 तक पुलिस हिरासत रिमांड पर है। मुकदमा की तफतीश  लगातार जारी है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: