Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

आज पहली बार विधानसभा में कदम रखेंगे फरीदाबाद के 6 विधायकों सहित कुल 43 विधायक 

Haryana-Vidhansabha-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा सत्र आज दोपहर दो बजे से शुरू होगा। इस बार प्रदेश के 43 नेता पहली बार विधायक चुने गए हैं। 31 वर्ष के दुष्यंत चौटाला सबसे युवा विधायक जबकि डॉ रघुबीर सिंह कादियान जहां सबसे वयोवृद्ध विधायक हैं।
 सभी 90 विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। फ़रीदाबड़ लोकसभा क्षेत्र से भी 6  विधायक पहली बार विधानसभा में कदम रखेंगे इनमे एनआईटी से नीरज शर्मा, तिगांव से राजेश नागर, फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता, पृथला से नयनपाल रावत, पलवल से दीपक मंगला और हथीन से प्रवीण डागर पहली बार विधानसभा चुनाव जीते हैं। पहली बार विधानसभा पहुँचने वाले विधायक इस प्रकार हैं। 
रामकुमार कश्यप इंद्री
प्रमोद विज पानीपत सिटी
संदीप सिंह पिहोवा
कमलेश ढांडा कलायत
जेपी दलाल लोहारू
लक्ष्मण नापा रतिया
लक्ष्मण यादव कोसली
दीपक मंगला पलवल
प्रवीन डागर हथीन
राजेश नागर तिगांव
नरेंद्र गुप्ता फरीदाबाद
मोहनलाल बड़ोली राई
निर्मल चौधरी गन्नौर
सीताराम यादव अटेली
सुधीर सिंगला गुरुग्राम
संजय सिंह सोहना
सत्यप्रकाश पटौदी
दुष्यंत चौटाला उचाना कलां
रामनिवास नरवाना
अमरजीत ढांडा जुलाना
रामकरण काला शाहाबाद
जोगीराम सिहाग बरवाला
देवेंद्र बबली टोहाना
शमशेर गोगी असंध
सुभाष देशवाल सफीदों
बलबीर वाल्मीकि इसराना
मेवा सिंह लाडवा
रेणु बाला सढ़ौरा
वरुण मुलाना मुलाना
शैली गुर्जर नारायणगढ़
शीशपाल सिंह कालांवाली
अमित सिहाग डबवाली
कुलदीप वत्स बादली
चिरंजीव राव रेवाड़ी
नीरज शर्मा फरीदाबाद एनआईटी
मामन खान फिरोजपुर-झिरका
सुरेंद्र पंवार सोनीपत
धर्मपाल गोंदर नीलोखेड़ी
रणधीर गोलन पुंडरी
सोमबीर सांगवान चरखी दादरी
बलराज कुंडू महम
नयनपाल रावत पृथला
राकेश दौलताबाद बादशाहपुर
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: