कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा : खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह ने शाहबाद में एक हाकी नर्सरी और हैंडबाल सेंटर से 2 प्रशिक्षकों के गैरहाजिर होने पर सस्पैंड करने के आदेश दिए है। इन प्रशिक्षकों को आगामी 7 दिन के अंदर अपनी गैर हाजिरी का जवाब देना होगा। अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
खेलमंत्री संदीप सिंह को गोपनिय फ्लाईंग स्कावयड टीम से मिली सूचना के अनुसार शुक्रवार शाहबाद में रामप्रसाद डीएवी पब्लिक स्कूल में चल रही हाकी नर्सरी और सतलुज सीनियर सैंकेडरी स्कूल में चल रहे हैंडबाल सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान दोनों प्रशिक्षक बिना किसी छुट्टïी के गैर हाजिर पाए गए। इस लापरवाही को गम्भीरता से लेते हुए खेलमंत्री ने दोनों प्रशिक्षकों को तुरंत प्रभाव से सस्पैंड करने के आदेश दिए और डीएसओ को आदेश दिए कि दोनों प्रशिक्षकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। खेलमंत्री ने कहा कि अगर प्रशिक्षकों ने आगामी 7 दिनों में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी प्रशिक्षक निर्धारित शैडयूल के अनुसार अपने-अपने सेंटरों प्रशिक्षण देने का काम करेंगे। अगर कोई भी गैर हाजिर पाया गया तो उसे भी सस्पैंड करने में देरी नहीं लगाई जाएगी। खेलमंत्री ने कहा कि सभी खेल खिलाड़ी अपनी खेल नर्सरियों और जिलों की तरफ से खेलेंगे अगर किसी खिलाड़ी ने दूसरे जिले की तरफ से खेलना है तो सम्बन्धित जिला खेल अधिकारी से अनुमति लेनी होगी।
Post A Comment:
0 comments: