चंडीगढ़: सीएम और डिप्टी सीएम ने छुट्टी के दिन शपथ ली तो मंत्रिमडल का विस्तार भी छुट्टी के दिन ही हुआ। प्रदेश के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई । वरिष्ट भाजपा नेता अनिल विज ने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गाेपनीयता की शपथ ली। इसके बाद पूर्व विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद मूलचंद शर्मा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। छह कैबिनेट मंत्रियों और चार राज्यमंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है।
निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण किया। इसके बाद भाजपा के विधायक जयप्रकाश (जेपी) दलाल ने मंत्री पद की शपथ ली। भाजपा के डॉ. बनवारी लाल ने शपथ ली। इन सभी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
Post A Comment:
0 comments: