चंडीगढ़: हरियाणा के पुलिस थानों, चौकियों और क्राइम ब्रांच के दफ्तरों में अब हुक्का सहित अन्य तरह के सभी धूम्रपान पर बैन लग गया है। गृह मंत्री अनिल विज इसके खिलाफ हैं इस कारण डीजीपी मनोज यादव ने आदेश जारी कर कहा है कि थानों, चौकियों और सीआईए के दफ्तरों में नो स्मोकिंग के बोर्ड लगाए जाएंगे। इन बोर्ड पर यह लिखा जाएगा कि धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, अगर कोई करता है तो दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। माना जा रहा है कि गृह मंत्री अनिल विज से मुलाक़ात के बाद डीजीपी ने ये निर्णय लिए हैं।
यही नहीं अब थाने चौकियों में ऐसी भी नहीं दिखेंगे। डीजीपी को मिली सूचनाओं के आधार पर कई कर्मचारियों ने पुलिस थानों और पुलिस लाइन के अपने कमरों में एसी लगा रखे हैं। सरकार की तरफ से इसकी कोई मंजूरी नहीं है। एसी लगाने से अनावश्यक बिजली का बिल आ रहा है। जहां भी पुलिस कर्मचारियों ने बिना अनुमति के एसी लगा रखे हैं, वहां पर एसपी अपने स्तर पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: