चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा कोर ग्रुप की कल नई दिल्ली में बैठक हुई जिसमे पार्टी ने कई मुद्दों पर मंथन किया। कहा गया कि भाजपा के मंडल स्तर के कार्यकर्ता शायद खुश नहीं थे और उन्होंने खुद तो भाजपा को वोट दिया लेकिन अपने पड़ोसियों तक से नहीं कहा कि भाजपा को वोट दो। पार्टी ऐसे कार्यकर्ताओं को अब मानाने का प्रयास करेगी। कहा गया कि कुछ कार्यकर्ता इसलिए भी नाराज हैं क्यू कि जिला स्तर और प्रदेश स्तर के नेता भगवान् की तरह पूजे जाते हैं जबकि मंडल स्तर के कार्यकर्ताओ को कोई इज्जत नहीं होती। उन्हें सिर्फ वोट दिलवाने की मशीन ही समझा जाता है जबकि पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर वही काम करते हैं।
बैठक की शुरुआत में सीएम मनोहर लाल ने गृह मंत्री अनिल विज की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इनका डंडा आजकल खूब चल रहा है तो विज ने कहा कि आपने इसीलिये मुझे ये डंडा दिया था। इसके बाद नेताओं ने ठहाके भी लगाए। बैठक की और जो बातें सूत्रों द्वारा पता चली हैं उनके मुताबिक 22 नवंबर को सूरजकुंड में सायं 4 से 7 बजे तक पहले हारे हुए 50 प्रत्याशियों से उनकी हार के कारण पूछे जाएंगे। इसके बाद रात्रि भोजन से पहले जीते हुए 40 विधायकों के साथ बैठक होगी। 23 नवंबर को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी
Post A Comment:
0 comments: