चंडीगढ़: शपथ लेने के बाद भी ऐक्शन में आये हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की चेतावनी का असर अब देखा जा रहा है। आज रविवार के दिन छुट्टी रहती है लेकिन अम्बाला कैंट नगर परिषद् के सभी 476 कर्मचारी और उनके अधिकारी काम काज करते देखे गए। एक भी कर्मचारी छुट्टी पर नहीं रहा। सभी समय से कामकाज पर पहुँच गए और उनके अधिकारी भी उनका हाथ बटाते रहे।
पूरे दिन शहर में सफाई अभियान चलता रहा। नगर परिषद् के अधिकारियों का दावा है कि सभी कर्मचारी आज काम पर रहे फिर भी अगर कोई गैर हाजिर रहा होगा तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। सभी कर्मचारी आज असली तरीके से नाले नालियां साफ़ करते दिखे।
आपको बता दें कि अनिल विज ने शपथ लेते ही कहा था कि वो लापरवाह अधिकारियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसी कड़ी में कल उन्होंने एक महिला सब इंस्पेक्टर को निलंबित करने का आदेश दिया था जब उन्होंने एक थाने में छापा मारा था।
Post A Comment:
0 comments: