Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

शूट देने का वादा किया था, जीतने के बाद भी नेता ने नहीं दिया- परेशान है महिला 

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़: चुनावों के समय नेता लोग जनता से बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन चुनावों के समय अधिकतर नेता अपने वादे भूल जाते हैं। हार में हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ। 21 तारीख को मतदान और 24 को मतगणना हुई और अब प्रदेश में भाजपा की सरकार बन चुकी है। तमाम विधायकों ने कल पद एवं गोपनीयता की शपथ भी ली। शपथ लेते हुए कई विधायकों के वीडियो वाइरल हो रहे हैं। 

बात कर रहे हैं नेताओं के वादों की तो सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि प्रदेश के एक नेता के किसी खास समर्थक ने अपनी एक महिला कार्यकर्ता से वादा किया था कि अगर जीत हुई तो आपको अच्छा शूट दिलवाऊंगा और उस नेता की जीत भी हो गई। अब उस महिला का कहना है कि 24 अक्टूबर से ही मैं फोन कर रही हूँ लेकिन अब मेरा फोन नहीं उठाया जा रहा है। मुझे शूट नहीं दिया जा रहा है। अगर मेरा फोन उठा भी लेते हैं तो बहाने बनाये जाते हैं। महिला का कहना है कि मैं जीत के बाद से ही नए शूट के सपने देख रही हूँ लेकिन अब लगता है नेता चुनावों में झुठे वादे करते हैं। महिला ने कहा कि जब मैं अपने नेता तो टीवी पर बोलते देखती हूँ या अख़बारों में उनकी तस्वीर छपी देखती हूँ तो मुझे उनके समर्थक का वादा ज्यादा आता है लेकिन लगता है झूंठा वादा था। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: