चंडीगढ़: हरियाणा मंत्रिमंडल के विस्तार की रूपरेखा कल नई दिल्ली में तय हो चुकी है। सीएम मनोहर लाल एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मुलाक़ात के बाद ये तय हो गया है कि किन विधायकों की किस्मत खुलेगी लेकिन नामों का खुलासा नहीं किया गया है। प्रदेश के राज्यपाल इन दिनों बिहार गए हैं और उनकी वापसी का इन्तजार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि कल या परसों उनकी वापसी होगी और उनके आते ही मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया जाएगा।
कौन बनेगा मंत्री इस पर अभी संशय बरकरार है लेकिन सूत्रों की मानें तो अनिल विज, कंवरपाल गुर्जर, डा. अभय सिंह यादव, डा. बनवारी लाल शामिल हैं। इसी तरह से बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ब्राह्मण कोटे से, बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा महिला कोटे से, वैश्य कोटे से दीपक मंगला, डा. कमल गुप्ता व सुधीर सिंगला लॉबिंग कर रहे हैं।
भाजपा के जाट कोटे से महीपाल ढांडा, जेपी दलाल, कमलेश ढांडा और निर्मल चौधरी में से किसी एक का दांव लग सकता है। इसी तरह से निर्दलीयों में पार्टी रानियां से निर्दलीय विधायक चौधरी रणजीत सिंह और महम के विधायक बलराज कुंडू में से किसी एक का नंबर लग सकता है। दूसरी ओर जजपा के कोटे से पंडित रामकुमार गौतम, गुहला से विधायक डा. ईश्वर सिंह तथा उकलाना विधायक अनूप धानक के नाम की चर्चा है।
Post A Comment:
0 comments: