चंडीगढ़: महाराष्ट्र में चल रहे लफड़े के कारण हरियाणा में अब तक मंत्रिमंडल में विस्तार नहीं हो सका है। सूत्रों की मानें तो मंत्री बनाने वाले नेताओं के नाम तय कर लिए गए हैं लेकिन भाजपा हाईकमान की मुहर अब तक उस पर इसलिए नहीं लग सकी है क्यू कि अमित शाह महाराष्ट्र में सरकार बनाने में व्यस्त हैं। कल यानि शनिवार को मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि अगर बीजेपी और उसकी सहयोगी शिवसेना तब तक अपने मतभेदों को सुलझा नहीं पाते हैं तो क्या होगा? यही वजह है कि भाजपा हाईकमान फिलहाल हरियाणा से ज्यादा महाराष्ट्र पर ध्यान दे रहा है।
मना जा रहा है कि एक दो दिन में भी हरियाणा में कौन बनेगा मंत्री का एलान हो जायेगा। सूत्रों की मानें तो प्रदेश के सभी 40 भाजपा विधायक और सभी 10 जजपा और सभी 7 निर्दलीय विधायक मंत्री बनने का सपना देख रहे हैं और कई दिनों से जुआड़ भी लगा रहे हैं लेकिन इनमे से लगभग एक दर्जन नेता ही मंत्री बनेंगे। भाजपा के लगभग 8 जजपा के लगभग तीन और दो-तीन निर्दलीय विधायकों की किस्मत चमक सकती है। सीएम मनोहर लाल कल दिल्ली में थे। बताया जा रहा है कि सीएम की लिस्ट पर अमित शाह की मुहर लगने के बाद नामों का एलान कर दिया जायेगा।
Post A Comment:
0 comments: