फरीदाबाद: शहर के एसजीएम नगर में रहने वाले हैपी शर्मा ने चार नंबर पुलिस चौकी में एक लिखित शिकायत 25 अक्टूबर को दी थी जिसमे कहा था कि उनकी पत्नी को पास में ही रहने वाले युवक जिसका नाम पंकज है वो भगा ले गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था लेकिन हैपी शर्मा का कहना है कि पुलिस उनसे कहती है उनकी पत्नी अयोध्या में है और उसे वहाँ से लाने के लिए गाड़ी का बंदोबस्त करना पड़ेगा।
हैपी का कहना है कि हमारे पास एक भी रूपया नहीं है। उन्होंने फरीदाबाद के लोगों से अपील की है कि उनकी मदद करें। हैपी का कहना है कि लगभग 25 हजार रूपये का खर्च आएगा। पुलिस अपनी टीम के साथ गाड़ी से अयोध्या जाएगी। एक दो दिन वहां रुकना पड़ेगा। अगर कोई उनकी मदद कर दे तो पुलिस उनकी पत्नी को वापस ला सकेगी। हैपी की शादी चार दिसंबर 2017 को हुई थी। 23 अक्टूबर को पंकज उनकी पत्नी को बहला फुसला कर भगा ले गया। देखें वीडियो, हो सके तो इस परिवार की मदद कर दें-मदद के लिए संपर्क करें 9810788060
Post A Comment:
0 comments: