नई दिल्ली: अटल-आडवाणी को भाजपा शायद ही कभी भूल सके। 1984 में 2 सीटों के सफर से शुरुआत कर भाजपा 2019 में 303 सीटों पर आ चुकी है इसमें आडवाणी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। आडवाणी भाजपा के लौह पुरुष कहे जाते हैं जो आज 92 साल के हो गए। सोशल मीडिया पर सभी भाजपा नेता उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। पीएम मोदी ने भी कई ट्वीट किये हैं।
For Advani Ji, public service has always been associated with values. Not once has he compromised on the core ideology. When it came to safeguarding our democracy, he was at the forefront. As a Minister, his administrative skills are universally lauded.— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2019
देश में इन दिनों अयोध्या चर्चा में है जहां राम मंदिर-बाबरी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना है। अयोध्या आंदोलन का सूत्रपात लालकृष्ण आडवाणी ने ही किया था। बीजेपी के पितामह लालकृष्ण आडवाणी 1992 के अयोध्या आंदोलन के नायक रहे थे। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर 1990 में गुजरात के सोमनाथ से शुरू की गई उनकी रथ यात्रा ने भारत के सामाजिक ताने-बाने पर अंदर तक असर डाला। बड़ी विडंबना है कि 92 के हीरो आडवाणी आज जब जीवन के नितांत अकेले पलों में अपना जन्मदिन मना रहे हैं तो उसी अयोध्या आंदोलन पर हिन्दुस्तान की सर्वोच्च अदालत का फैसला आने वाला है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि 1992 के नायक को आज ही बड़ी खुशखबरी मिल जाती तो आज का दिन उनके लिए और ऐतिहासिक हो जाता।
Post A Comment:
0 comments: