फरीदाबाद: पाल बघेल सामाजिक संस्था एवं बघेल समाज युवा संगठन फरीदाबाद द्वारा छठा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन सेक्टर 55 के मैदान, नियर प्रतापगढ़ फरीदाबाद में किया गया जिसमें मुख्य अथिति के रूप में युवा नेता गौरव चौधरी शामिल हुए।
इस अवसर पर पाल बघेल सामाजिक संस्था के प्रधान श्री पूर्ण सिंह बघेल ने गौरव चौधरी को पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।
गौरव चौधरी ने लोगो को संभोदित करते हुए कहा कि पाल बघेल सामाजिक संस्था पिछले कई वर्षों से सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करते आएं हैं । चौधरी ने कहा कि इस प्रकार के सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करना बहुत ही सौभाग्य एवं पुण्य का काम है ।
इस अवसर पर पाल बघेल संस्था के प्रधान पूरण सिंह बघेल, मंत्री महेंद्र सिंह बघेल ,महासचिव उमराव सिंह बघेल एवं बघेल समाज युवा संगठन फरीदाबाद के प्रधान घनश्याम बघेल, महासचिव वीरेंद्र सिंह चंदेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
आपको बता दें कि गौरव चौधरी विकास चौधरी के अनुज हैं। विकास चौधरी की इसी साल हत्या कर दी गई थी। अब गौरव उनके सपने को पूरा करना चाहते हैं और विकास चौधरी की तरह ही समाजसेवाओं को प्राथमिकता दे रहे हैं। आज की तस्वीर में तो गौरव विकास की ही तरह दिख रहे हैं। गौरव का विकास अवतार शुरू हो गया है। दूसरी तस्वीर ध्यान से देखें। विकास चौधरी से बिलकुल मेल खा रही है।
Post A Comment:
0 comments: