फरीदाबाद, 02 नवम्बर । वायु प्रदूषण के खतरनाक स्थिति में पहुचने के दृष्टिगत फरीदाबाद नगर निगम ने इसको नियन्त्रित करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य शुरू किया हुआ है। पिछले चार-पांच दिनों में निगम के तीनांे जोनो में कूड़ा जलाने वाले छः व्यक्तियांे के चालान किए गए हैं। छः स्थानों पर कूड़े मंे लगी हुई आग को बुझाया गया है। 30 व्यक्तियों के विरूद्ध कूड़ा फैलाने के जुर्म में चालान किए गए हैं। गत 28 अक्टूबर से लेकर आज सुबह तक स्वीपिंग मशीन के माध्यम से निगम के तीनों जोनो में 118 किलोमीटर सड़क की सफाई की गई है। इसके इलावा सड़कों व मुख्य रास्तों पर पानी का निरन्तर छिड़काव किया जा रहा है। पेड़ों पर भी पानी का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। अनेकों स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्योें को रूकवाया गया है, जगह-जगह पर खुले में पड़ी हुई निर्माण सामग्री को ढकवाया गया है और भवन मालिकों के चालान भी किये गये हैं।
निग्मायुक्त सोनल गोयल के निर्देश पर निगम की अनेकों टीमें रात को कूड़ा जलाने की घटनाओं पर नज़र रखने के लिए निगम क्षेत्र में निरन्तर गश्त कर रही है। सेक्टर-30 हरिचन्द कालोनी निवासी आशीष सुपुत्र गोविन्द, बाटा रेलवे स्टेशन के पास रिजवान सुपुत्र सलीम, बसेलवा कालोनी फरीदाबाद ओल्ड निवासी श्रीमती विद्या पत्नी श्री छोटे लाल, प्लाट न0 ़़661 नजदीेेक हार्डवेयर चैक निवासी अजय गुप्ता, मकान न0 सी0-51 नजदीक डबुआ सब्जी मण्डी निवासी भूपसिंह सुपुत्र डालचन्द, बी0के0 चैक के नजदीक प्रवीन रतड़ा सुपुत्र मनोहर लाल रतड़ा से कूड़ा जलाने के जुर्म में 5000-5000 रूपये का जुर्माना भी वसूल किया गया है। बौद्ध विहार पार्क, एस0जी0एम0 नगर, सैनिक कालोनी, बाय पास रोड़, एन0एच0पी0सी0 चैक और ओल्ड सब्जी मण्डी के क्षेत्र में अन्जान व्यक्तियों के द्वारा कूड़े में लगी पाई गई आग को बुझाया गया है।
महालक्ष्मी सीमेंट स्टोर 2एच0-122, गुलाटी सीमेंट स्टोर 2 जे0-136, कुलजीत सिंह 5 जे0-105, शंकर सीमेंट स्टोर 2एच0-131, मनीष कटारिया 1एच0-58, श्रीमती रजनी भाटिया 5जे0-128, रघुबीर दयाल बासापाड़ा फरीदाबाद ओल्ड, निखिल गोपी कालोनी ओल्ड फरीदाबाद, आशु गुप्ता निवासी मकान न0 390 सेक्टर-19, प्रवीन बंसल मकान न0 515 सेक्टर -16, प्रदीप गुप्ता मकान न0 920 सेक्टर-16, विशाल मल्होत्रा मकान न0 522 सेक्टर-16, आदित्य मकान न0 582 सेक्टर-16, नरेश मलिक मकान न0 98 सेक्टर 15, एस0डी0 प्लाई एन्ड लेमिनेटस, 179 सेक्टर-10, टिपू मकान न0 177 सेक्टर 9-10 डिवाईडिंग रोड़, पाठक ट्रेडर बिल्डिंग मैटीरियल सप्लायर 3ई0-17, आकाश बिल्डिंग मैटीरियल 2एम0-32 फरीदाबाद के खुले में भवन निर्माण सामग्री डालने के जुर्म में चालान किए गए हैं। सेक्टर 9-10 डिवाईडिंग रोड़, 14-15 डिवाईडिंग रोड़, जैड पार्क, सेक्टर -16 स्थित मकान न0 1320,1327,1488 और अन्य काफी स्थानों पर पड़ी हुई भवन निर्माण सामग्री को निगम की टीमों के द्वारा ढकवाया गया है।
निग्मायुक्त सोनल गोयल ने शहरवासियों, उद्योगपतियों, बुद्धिजीवियों, मीडिया जगत, समाज सेवी संगठनों, रेजिडेन्ट वैलफेयर एसोसिएशनों, सिविल सोयायटी के लोगों, मजदूर व कर्मचारी संगठनों से भी यह जोरदार अपील की है कि वायु प्रदूषण की वर्तमान आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए वे नगर निगम प्रशासन का भरपूर सहयोग करें और अपने-अपने क्षेत्रों में जन जागरण करके कूड़ा जलाने वालों को रोकने, खुले में पड़ी हुई भवन निर्माण सामग्री को ढक्कने, चल रहे निर्माण कार्यों को रूकवाने और अनजान व्यक्तियों के द्वारा लगाई गई आग को बुझाने के लिए प्रेरित करने की अपील की है। उन्होंने ऐसा करने वाले व्यक्तियों व घटनाओं के वीडियो व फोटो फोन नं. 9599780982 पर भेजने की भी अपील की है, जिससे कि निगम प्रशासन के द्वारा ऐसे लोगों के विरूद्ध त्वरित प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
Post A Comment:
0 comments: