फरीदाबाद: मैंने सेक्टर सात में चार हत्याएं की हैं और अब मैं कभी वापस नहीं आऊंगा। ऐसा ही कुछ उस पत्र में लिखा था जो पत्र जनता कालोनी के पास की एक झुग्गी में जिम संचालक लाला को मिला। पत्र लिखने वाला लाला का भाई मुकेश था जो खुद जिम संचालक बताया जा रहा है।
लाला ये पत्र लेकर डबुआ थाने पहुंचा जहां से लाला को क्राइम ब्रांच डीएलएफ ले जाया गया है। जानकारी मिल रही है कि लाला के परिवार के कुछ लोगों को भी पुलिस अपने साथ ले गई है। लाला डबुआ सब्जी मंडी के पास जिम चलाता था जबकि उसका भाई मुकेश जिम ट्रेनर बताया जा रहा है। शक जताया जा रहा है कि डाक्टर परिवार की ह्त्या का कारण कोई प्रेम प्रसंग भी हो सकता है।
आपको बता दें कि फरीदाबाद के सेक्टर 7 में डॉ.प्रवीन मेहंदीरत्ता 58 वर्षीय, पत्नी सुदेश, दामाद सौरभ कटारिया निवासी मेरठ, बेटी प्रियंका कटारिया की कल चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी। जिम ट्रेनर हत्यारा है या कोई और भी उसके साथ शामिल था ये तो जांच के बाद ही बता चलेगा।
Post A Comment:
0 comments: