फरीदाबाद: शहर के कांग्रेसियों की आज जमकर फजीहत हो रही है। जिले के कांग्रेसी नेता ये भूल गए कि किसी भी महान हस्ती को श्रद्धांजलि देते समय जूते-चप्पल उतार दिए जाते हैं। फरीदाबाद के कांग्रेसियों ने भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी का जन्मदिवस आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ के कार्यालय सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस भवन में श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
इस दौरान कांग्रेसियों ने सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की लेकिन किसी भी कांग्रेसी नेता को ये ख़याल नहीं आया कि इंदिरा गांधी जैसी महान हस्ती को श्रद्धांजलि देते वक्त अधिकतर नेताओं ने जूते-चप्पल उतारना उचित नहीं समझा जबकि श्रद्धांजलि देते समय पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगगा, पूर्व पार्षद एवं कांग्रेसी नेता योगेश ढींगड़ा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट निहाल सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी आजाद भड़ाना, पूर्व पार्षद जगन डागर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रवेश मेहता, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, यूथ कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी विनय भाटी, आकाश, अमन, सुमित वत्स, भीम, रविन्द्र, उस्मान, गजराज, प्रदीप भट्ट, जितेंद्र चंदेलिया, भोला ठाकुर आदि मुख्य रुप से मौजूद थे।
कांग्रेसियों को आइना दिखाना जरूरी है ताकि आगे से वो ऐसी बड़ी गलती न कर सकें क्यू कि ऐसी गलतियों से जहाँ उनकी फजीहत होती है वहीं उन हस्तियों की भी एक तरह से तौहीन होती है जिन्हे श्रद्धांजलि दी जाती है। इतने वरिष्ठ नेता इस श्रद्धांजलि समारोह में मौजूद थे लेकिन किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया। इस बारे में हमने देश के कई वरिष्ठ कांग्रेसियों से उनकी राय ली ो उनका कहना है कि हमने जब भी ऐसी महान हस्ती को श्रद्धांजलि दी है जूता-चप्पल उतार कर दी है। उनका कहना था कि फरीदाबाद के कांग्रेसियों ने जो किया अच्छा नहीं किया।
Post A Comment:
0 comments: