फरीदाबाद: दिव्यलोक सोसाइटी सेक्टर 21 फरीदाबाद के सुमित आर्य ने सीएमओ हरियाणा को ट्वीट कर जानकारी दी है कि सोसाइटी के सामने हुडा की जमीन है वहां उनकी दुकानों के आगे कई ट्रक खड़े रहते हैं। गांव के लोग वहां गोबर की उपाई भी करते हैं। उन्होंने लिखा है कि यहाँ का माहौल काफी खराब हो गया है। हुडा के अधिकारी भी उनकी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं। सुमित ने कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं जिसके बाद सीएमओ ने उनसे मोबाइल नंबर माँगा है।
Please do share your contact number via Direct Message, thank you.— CMO Haryana (@cmohry) November 29, 2019
Post A Comment:
0 comments: