नई दिल्ली- 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव हुआ था और कांग्रेस ने कांटे की टक्कर दी थी और बहुत मुश्किल से भाजपा की सरकार बनी थी। अब गुजरात के मुख्य्मंत्री विजय रूपणी फिर सुर्ख़ियों में हैं। गुजरात सरकार ने उनके लिए 191 करोड़ रूपये का नया विमान खरीदा है। बताया जा रहा है कि इस महीने के तीसरे हफ्ते में 'बोम्बार्डियर चैलेंजर 650' विमान डिलीवर किया जाएगा। यह 7000 किमी तक उड़ान भर सकता है।
अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भाजपा पर तंज कसते हुए लिखा है कि लोग पूछते हैं कि महिलाओं का सफ़र फ़्री करने के पैसे कहाँ से आए। क्योंकि आपके CM ने अपने लिए विमान ख़रीदने की बजाए उस पैसे से आपका सफ़र फ़्री कर दिया। किसी भी सरकार में पैसे की कमी नहीं है।
लोग पूछते हैं कि महिलाओं का सफ़र फ़्री करने के पैसे कहाँ से आए। क्योंकि आपके CM ने अपने लिए विमान ख़रीदने की बजाए उस पैसे से आपका सफ़र फ़्री कर दिया। किसी भी सरकार में पैसे की कमी नहीं है। pic.twitter.com/O7u9U63jU3— Satyendar Jain (@SatyendarJain) November 7, 2019
Post A Comment:
0 comments: