नई दिल्ली: जेएनयू के छात्रों और दिल्ली पुलिस में भिड़ंत जारी है। अब छात्रों ने एक और वेरीकेट तोड़ दिए हैं। धक्कामुक्की में कई पुलिसकर्मी और कई छात्र घायल हुए हैं। कई छात्रों को हिरासत में भी ले लिए गया है। अब पुलिस और छात्रों में तनाव और बढ़ता जा रहा है।
अब तक कई दर्जन छात्रों को हिरासत में लेने की खबर है। अब छात्र और आगे बढ़ते दिख रहे हैं। कहा जा रहा है कि आगे की बेरीकेटिंग तोड़ी गई तो बवाल और बढ़ेगा। अब छात्र बेर सराय रोड पर बने आखिरी बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। छात्र लगातार मांग कर रहे हैं कि फीस वृद्धि का आदेश वापस ले जाये। पैरामिलिट्री फ़ोर्स की 9 कम्पनियाँ मौके पर तैनात है। फाइव लेयर की सुरक्षा में से चार लेयर की सुरक्षा छात्रों ने तोड़ दी है। आखरी वेरीकेट बचा है। अगर ये वेरीकेट छात्रों ने तोडा तो संसद भवन आराम से पहुँच सकते हैं। तीन से चार हजार छात्र काफी उग्र दिखे रहे हैं। अब तक लगभग 150 छात्रों को हिरासत में लिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: