फरीदाबाद: शहर की डबुआ कालोनी के रहने वाले दिवेश सोनी द्वारा दी गई दूकान में लूट की शिकायत को नरेंद्र खटाना, उनकी पत्नी सुनीता खटाना पूरी तरह से झूंठ बताया है। सुनीता खटाना का कहना है कि दिवेश मेरा किरायेदार है और कई महीने से उसने किराया नहीं दिया था। दीवाली के दूसरे दिन उसने किराया देने का वादा किया था और मैं किराया लेने गई तो किराया देने के बजाय मुझसे अपशब्द बोलने लगा जिस वजह से मैंने उससे कहा कि मेरी दूकान खाली कर दो और मैंने उससे दूकान की चाभी छीन ली और दूकान में लगा दिया। उन्होंने बताया दूकान मेरी है और जब उसने कई महीने से किराया नहीं दिया तो मैंने दूकान की चाभी छीनी लेकिन वो कह रहा है मैंने और मेरे परिवार ने उसका सोना चांदी लूट लिया।
सुनीता खटाना का कहना है कि दिवेश और उसके पिता उन पर गलत आरोप लगा उनके परिवार को बदनाम करवा रहे हैं और समाज में उनके परिवार की बहुत बदनामी हो रही है, उनके परिवार को लुटेरा और डकैत कहा जा रहा है जिस कारण उन्हें शर्मशार होना पड़ रहा है। सुनीता ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और उन्हें पुलिस की जांच पर भरोषा है।
इस मौके नरेंद्र खटाना ने कहा मेरी पत्नी सिर्फ किराया मांगने गई थी। वहाँ पर जब उसने उन्हें अपशब्द कहा तो परिवार के अन्य लोग भी पहुँच गए और उससे दूकान खाली करवाने लगे जिसके बाद उसने बड़ी साजिश के तहत सबको डकैत साबित करने का प्रयास कर रहा है ताकि वो मेरी दुकान पर कब्ज़ा कर सके या मुझसे मोटी वसूली कर सके। उन्होंने कहा कि ये कई लोगों के साथ ऐसा पहले कर चुका है। देखें ये वीडियो
आपको बता दें कि डबुआ कालोनी में रहने वाले दिवेश सोनी पुत्र लक्षमण सिंह ने पुश आयुक्त केके राव को कल एक लिखित शिकायत दी है कि डबुआ गाजीपुर रोड पर उनकी ज्वैलर्स की दूकान है और 28 अक्टूबर दोपहर दो बजे जब वो अपनी दुकान में बैठे थे तभी नरेंद्र खटाना, उनकी पत्नी सुनीता खटाना, उनके पुत्र हिमांशु खटाना उनकी पुत्री सोनू निवासी डबुआ कालोनी और सतबीर भड़ाना, मोनू भड़ाना, रवि भड़ाना, निवासी गाजीपुर और निखिल खटाना, मन्नू भाटी, मोहित भाटी, सौरव तंवर निवासी डबुआ कालोनी साथ में 15-20 अन्य लोग उनकी दूकान में घुस आये और दूकान के रखे सोने चांदी बैग में भरने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें मारा पीटा गया और उनके गले की चैन और दूकान में रखा सोना छीनकर भाग गए। अब खटाना परिवार का कहना है कि किराया माँगना पाप है तो हमने ये पाप किया है। लूट छीना झपटी की बातें पूरी तरह से झूँठीं हैं। मैं मेरी पत्नी और मेरे बच्चे कोई डकैत नहीं हैं जो अपनी ही दुकान में डकैती करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि मेरी समाज में बदनामी हो रही है इसलिए मैं बहुत आहत हूँ और मुझे पुलिस की जांच पर पूरा भरोषा है। उन्होंने कहा कि लच्छू सोनार दो नम्बरी है और लोगों को ऐसे मामलों में फंसाकर पैसे ऐंठना उसका पेशा है।
Post A Comment:
0 comments: