चंडीगढ़: खट्टर-1 में गौ तस्करी लेकर बनाये सभी सभी नियम क़ानून पूरी तरह से फेल होते दिखे और प्रदेश में गौतस्करों का आतंक जारी रहा। अब खट्टर-2 में प्रदेश में गौ तस्करों का आतंक देखने को मिल रहा है। कल देर रात्रि फरीदाबाद जिले के बल्लबगढ़ में गौतस्करों ने गौरक्षकों पर गोली चलाई है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ गौ रक्षा युवा वह्नी ट्रस्ट के सदस्यों को जानकारी मिली थी कि बल्लबगढ़ के सेक्टर तीन में गौरक्षक स्कार्पियों में घूम रहे हैं और गाड़ी में एक गाय को लाद रहे हैं। इसके बाद गौरक्षकों ने स्कार्पियों का पीछा किया तो तस्कर गौरक्षकों पर गोली चलाने लगे और गाड़ी लेकर भागने लगे। गौरक्षक उनके पीछे लगे रहे जिस कारण उन्हें स्कार्पियो छोड़ भागना पड़ा। स्थानीय पुलिस भी मौके पर आ गई। इस मौके पर ट्रस्ट के चेयरमैन अशोक बाबा, अध्यक्ष विकास शर्मा, सुरेंद्र गोला, चतर सिंह तेवतिया, मोहित आदि मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: