Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बड़खल के भड़ाना ने की छठ पूजा, कहा निकाय चुनावों के लिए तैयार है AAP

Chhth-Faridabad-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद। छठ पर्व के अवसर पर आम आदमी पार्टी के नेता धर्मबीर भड़ाना ने
बौद्ध विहार पार्क, आदर्श नगर, दयालनगर, नेहरू कॉलोनी आदि क्षेत्रों में
जाकर डूबते हृुए सूर्य को अध्र्य दिया और छठ मैया की पूजा की। इस अवसर पर
आप नेता धर्मबीर भड़ाना का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया और उन्होंने
पूर्वी सेवा समिति की सदस्या भी ग्रहण की। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि
कार्तिक माह में छठ पूजा करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। यह
त्यौहार चार दिन तक चलता है और इस दिन सूर्य की उपासना की जाती है। इस
पर्व को पूर्वी समाज के लोग बड़े धूम-धाम से मनाते हैं और नए कपड़े पहनते
हैं। छठ पर्व के अवसर पर महिलाएं एवं पुरुष सभी पूरे दिन निर्जला व्रत
रखते हैं और शाम के समय पास के नदी या तालाब में जाकर डूबते हुए सूर्य को
अध्र्य देते हैं। शाम को बांस की टोकरी में फलों, ठेकुआ, चावल के लड्डू
से अध्र्य का सूप सजाया जाता है। तत्पश्चात दीप जलाकर सूप में रखकर मंत्र
का उच्चारण करते हुए सूर्यदेव को अध्र्य देते हैं। इस अवसर पर धर्मबीर
भड़ाना ने कहा कि फरीदाबाद में पूर्वी समाज के लोगों की विशेष बहुतायत है
और यह हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं। इस बार होने वाले निकाय चुनावों में
आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाएगी, जिसमें पूर्वी समाज
के लोगों को उचित स्थान दिया जाएगा। इस मौके पर धर्मबीर भड़ाना के साथ
प्रधान पूर्वी सेवा समिति सुनील कुमार, गौतम जी, दिनेश, राजेश, माधव झा,
सुरेन्द्र, चंदन, संजय झा, राकेश, डा. देव, डा. गोस्वामी एवं एस पी सिंह
आदि मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: