फरीदाबाद: उगते सूर्य हुए को अर्घ्य देने के बाद आस्था और संस्कार के पर्व छठ का आज समापन हुआ। शहर के हर एक इलाके में छठ घाटों पर कल शाम और आज सुबह हजारों की संख्या में पूर्वांचल समाज के लोगों के साथ साथ स्थानीय लोग भी पहुंचे। चार दिन वाले इस पर्व के तीसरे यानी शनिवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। इस दौरान लोग भक्ति भाव में डूबे नजर आए। शहर के सेक्टर 22 स्थित छठ घाट पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते हुए युवा भाजपा नेता सचिन ठाकुर ने पूर्वांचल समाज के लोगों को छठ पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर सचिन ठाकुर ने कहा कि यह त्यौहार अब पूर्वांचल तक ही सीमित नहीं रह गया है। देश के लगभग हर राज्य में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे त्यौहार हमें एक सूत्र में बांधते हैं और अपार खुशियां देते हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के विकास में पूर्वांचल के लोगों का भी अहम् योगदान है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल समाज के लोगों की पहचान मेहनतकश व ईमानदार लोगों के रुप में की जाती है तथा पूर्वांचल समाज का फरीदाबाद को विश्व स्तर पर औद्योगिक नगरी के रुप में विकसित कराने में अह्म योगदान है। उन्होंने कहा कि शहर में हर त्यौहार हंसी खुशी से मनाये जाते हैं और यहाँ हर राज्य के लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस शहर में भाईचारे की मिसाल देखी जा सकती है। इस मौके पर पूर्वांचल समाज के तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। उन्होंने सचिन ठाकुर का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
Post A Comment:
0 comments: