फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम अपराधियों को ज्यादा दिन तक चैन की सांस नहीं लेने दे रही है। कई मर्डर केस फ़टाफ़ट सुलझा लिए गए हैं। अब क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने सौतई मर्डर केस भी सुलझा लिया है और सौतई गांव के संदीप मर्डर केस में एक आरोपी को दबोच लिया गया है।
सीआईए डीएलएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि धीरेन्द्र पुलिस देवीचरण पंडित को गिरफ्तार किया गया है। पूंछतांछ जारी है और जल्द खुलासा किया जाएगा कि संदीप की हत्या क्यू की गई।
आपको बता दें कि कल देर रात्रि सौतई के संदीप का शव मिला था और ह्त्या की आशंका जताई जा रही थी। मामला सीआईए डीएलएफ को सौंपा गया और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर दिया गया।
Post A Comment:
0 comments: