फरीदाबाद: विधानसभा चुनावों के दौरान एनआईटी के विधायक रहे नगेन्द्र भड़ाना के कार्यालय पर तोड़फोड़ करने वालों को आरोपियों को क्राइम ब्रांच बड़खल ने गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच बड़खल के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार के मुताबिक गौरव उर्फ़ चिट्ठी पुत्र किरोड़ीमल निवासी दयालपुर फरीदबाद जो वर्तमान में सेक्टर के मकान नंबर 2002 में रह रहा था उसे गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि चेतन उर्फ़ चिंटू पुत्र नरेश निवासी मछगर को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों पर एफआईआर नंबर 376 तारिख 25-10-19 u/s 148,149,427,452,506,307,120B IPC 25-54-59 Arms act थाना सारन में दर्ज है।
Post A Comment:
0 comments: