नई दिल्ली- जेएनयू के छात्रों और दिल्ली पुलिस के बीच बवाल शुरू हो गया है। छात्र आख़िरी बेरीकेटिंग के ऊपर चढ़ गए हैं। पुलिस उन्हें रोकने का प्रयास कर रही है। पुलिस यहाँ भी छात्रों को नहीं रोक पा रही है। अब छात्रों ने पहले लेयर का वेरीकेट तोड़ दिया है। तनाव की स्थिति बन चुकी है। जेएनयू के छात्रों ने महिला छात्रों को आगे कर दिया है। अब छात्रों और पुलिस में धक्का मुक्की शुरू हो गई है। महिला पुलिस और महिला छात्रों पर झड़प शुरू हो गई है। छात्र क़ानून की धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे हैं। पैरा मिलिट्री फ़ोर्स के जवान अब महिला पुलिसकर्मियों की मदद के लिए आगे बढे हैं। धक्का मुक्की जारी है।
अब पैरामिलिट्री फ़ोर्स की कुछ कर सकती है। छात्र उग्र होते जा रहे हैं। यहाँ पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को समझाने का पूरा प्रयास किया लेकिन छात्र किसी की नहीं मान रहे हैं। आख़िरी लेयर का वेरीकेट तोड़ दिया गया तो छात्र संसद तक पहुँच सकते हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक़ पुलिस अब छात्रों को हिरासत में लेने लगी है। पुलिस के सब्र का बाँध अब टूटता दिख रहा है। महिला पुलिकर्मियों को अब भी उग्र छात्र धक्का दे रहे हैं। धक्के से कई पुलिसकर्मी गिरते दिखे हैं । पैरामिलिट्री फ़ोर्स भी अभी तक नाकाम साबित हो रही है।
Post A Comment:
0 comments: