चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा 50 सीटों पर हुई हार का कारण खोज रही है। अब पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि सरकार बने 1 महीना हो गया और BJP 1 महीने से हार के कारण ढूंढ रही है। कारण मैं बताता हूँ –
2014 में लोगों से जो वायदे किये थे वो पूरे नहीं किये। यह घोटालों की सरकार है। धान घोटाला, किलोमीटर स्कीम घोटाला हुआ है, कैग रिपोर्ट में भी खनन घोटाला उजागर हुआ। इन सबकी CBI जाँच होनी चाहिए।
हुड्डा का कहना है कि "कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा, भानुमति ने कुनबा जोड़ा" की तर्ज पर हरियाणा में BJP+JJP सरकार बनी। दोनों दल पहले ये स्पष्ट करें कि क्या भविष्य में अगला चुनाव एक साथ लड़ेंगे? गठबंधन सरकार जनता से किये वादों को पूरा करेगी, तो प्रशंसा करेंगे और मुकरी तो सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाएंगे।
Post A Comment:
0 comments: