चंडीगढ़: हरियाणा के राई के भाजपा विधायक मोहन लाल बड़ोली कल नया इतिहास रचेंगे जब उनके बेटे की बारात जम्मू-कश्मीर जाएगी। धारा 370 हटने के बाद ये शादी वहां अब धूमधाम से होगी और दो दिन का रिशेप्शन भी रखा गया है।
भाजपा विधायक मोहन लाल बड़ौली के पुत्र संदीप ने दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी मुरथल से 2014 में बीटेक किया था। उसी समय जम्मू-कश्मीर के बंतलाब की रहने वाली सिरीसा रैना भी बीटेक कर रही थी। हालांकि दोनों के डिपार्टमेंट अलग थे और संदीप केमिकल से बीटेक कर रहे थे तो सिरीसा बायोटेक से बीटेक कर रही थी। उसी समय दोनों में जान पहचान हुई और अब कल एक दिसंबर को हरियाणा से जम्मू कश्मीर पहली बरात जाएगी। अगले दोनों दिन रिशेप्शन है।
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू होने के समय भी युवती की दूसरे राज्य में शादी हो सकती थी। लेकिन शादी के बाद युवती का आधिकारिक रूप से परिवार के साथ नाम नहीं जोड़ा जा सकता था तो युवती का मायके से सभी हक खत्म हो जाते थे। इस तरह शादी के बाद केवल मौखिक रूप से युवती का परिवार से रिश्ता रहता था।
Post A Comment:
0 comments: