चण्डीगढ, 23 नवंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देवेन्द्र फड़णवीस को महाराष्ट्र का पुन: मुख्यमंत्री और श्री अजित पवार को उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विश्वास जताते हुए बताया कि महाराष्टï्र के मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़णवीस और उप-मुख्यमंत्री श्री अजित पवार के नेतृत्व में महाराष्टï्र विकास के नित नए आयाम छुएगा और महाराष्टï्र की जनता का कल्याण होगा।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ मिलकर सरकार बना ली है और श्री देवेंद्र फडणवीस ने आज सुबह राजभवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में दोबारा शपथ ली हैं, जबकि एनसीपी के अजित पवार को भी उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
Post A Comment:
0 comments: