नई दिल्ली: देश के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। सबसे चर्चित केस राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाला है। 5 सदस्यीय संविधान पीठ सुबह साढ़े 10 बजे से अपना फैसला पढ़ना शुरू करेगी। इस बेहद संवेदनशील मामले को देखते हुए देशभर में पुलिस अलर्ट पर है।
राजस्थान सरकार ने आदेश दिया है कि प्रदेश के सभी स्कूल कालेज आज बंद रखा जाये। भरतपुर जिले में कल सुबह तक इंटरनेट बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
देश के तमाम बड़े नेता शांति बनाये रखने की अपील करते दिख रहे हैं। उत्तर प्रदेश को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया है. राज्य के हर जिले में भारी पुलिस फोर्स तैनात है। केंद्र ने उत्तर प्रदेश की मदद के लिए 4000 अर्द्धसैनिक बल भेजे हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने 40 कंपनी अतिरिक्त सुरक्षा बल उत्तर प्रदेश को उपलब्ध कराए हैं. उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर आदि संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। कई शहरों में आज इंटरनेट बंद किया जा सकता है। सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: