फरीदाबाद। नगर निगम के नायब तहसीलदार जगत सिंह ने इनेलो के बडखल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी एवं युवा जिलाध्यक्ष अजय भड़ाना सहित उनके दो सहयोगियों पर कार्यालय में जाकर उन्हें जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी में शिकायत दी है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। नायब तहसीलदार जगत सिंह ने बताया कि अजय भड़ाना व उसके दो सहयोगियों ने उनके कार्यालय में आकर उनसे न केवल दुव्र्यवहार किया बल्कि एक जमीन के मामले में उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दी। नायब तहसीलदार ने आरोप लगाया कि उन्होंने मेरे खिलाफ कई आरटीआई व सीएम विंडो में शिकायतें भी लगाई है। इस बारे में नायब तहसीलदार जगत सिंह ने बताया कि गांव लक्कडपुर में नगर निगम की सरकारी जमीन है, जिस पर अजय भड़ाना के परिजनों व निगम का अदालत में मामला विचाराधीन है। इस मामले को लेकर अजय भड़ाना व उसके भाई उनके कार्यालय में आए थे और उन्होंने इस जमीनी कार्यवाही में मदद की बात कही थी परंतु जब उन्होंने मना कर दिया तो उन्होंने मुझे अंजाम भुगतने की धमकी दी, जिसको लेकर उसने थाना एसजीएम नगर में शिकायत दे दी है।
वहीं थाना एसजीएम एसएचओ का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है और जो उचित कार्यवाही होगी की जाएगी। वहीं अजय भड़ाना ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि गांव लक्कडपुर में इस जमीन से व जमीन के कुछ हिस्सा से, जो कि एक बिल्डर के कब्जे में है, उससे संबंधित उनके द्वारा लगाई गई कुछ आरटीआई से बौखलाकर उनकी छवि खराब करने के लिए उनके खिलाफ शिकायत दी गई है। इस शिकायत के खिलाफ उनके परिजनों ने पुलिस आयुक्त, निगमायुक्त, डीसीपी एनआईटी, सीएम विंडो, डीजीपी हरियाणा को शिकायत भेज मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। इसके अलावा वह इस मामले को लेकर अदालत में भी जाएंगे और जहां तक उनके भाईयों की बात है तो वह नगर निगम नहीं गए ही नहीं है।
Post A Comment:
0 comments: