नई दिल्ली- देश के बड़े होटलों में खाने पीने का सामान एक दो नहीं सैकड़ों गुणा तक मंहगा होता है। संगीत कम्पोजर विशाल शेखर के जोड़ीदार शेखर रविजानी ने अपने ट्विटर पेज पर एक बिल पोस्ट करते हुए लिखा है कि 1672 रूपये के तीन अंडे??
लोग लिख रहे है कि बाजार में 21 रूपये के तीन अंडे मिलते हैं। 1672 रूपये में तो पूरी दूकान के अंडे मिल जायेंगे। ये बिल अहमदाबाद के हयात रीजेंसी होटल का है। सोशल मीडिया पर कैसी प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं पढ़ें
इतने रुपयों में तो JNU में कई सारे आंटी अंकल कई सालों तक होस्टल में रहकर दिन रात एक दूसरे के कमरों में आज़ादी की लड़ाई लड़ सकते हैं।#JNUShamed #JNUWallOfShame #JNUMuftkhorStudents #JNUFreebies #JNUVandalism— रुपेश कुमार 🇮🇳 (@2Gangwar) November 15, 2019
ठेले से लेकर खा लेना था न!— प्रणाम🇮🇳 (@Prasann_Rahein) November 15, 2019
या घर पर ही उबाल लेना था!!
...हींग लगे न फिटकरी, रंग भी चोखा चाहिए....
🙄
हमारे वहां राजू अंडे वाला 6 रुपये का एक उबला अंडा देता है , मस्त छोटी छोटी प्याज, हरी मिर्च, धनिया और काला नमक डाल के 🙏❣️— Vikram RaNa🇮🇳 (@VIKRAMRANA3) November 14, 2019
सरजी, कहीं डायनासोर के अंडे तो नही खिला दिए होटल वालो ने।— Anam Kadaskar (@anamkadaskar) November 14, 2019
Post A Comment:
0 comments: