नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती पर यहां मेजर ध्यानचंद नैशनल स्टेडियम में 'रन फॉर यूनिटी' दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश आजाद होने के बाद 550 से ज्यादा रियासतों में देश को बांटने का काम अंग्रेजों ने किया था। पूरा देश और दुनिया मानती थी कि भारत को आजादी तो मिली लेकिन भारत बिखर जाएगा। लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक के बाद रियासत को देश के साथ जोड़ने का काम किया।
गृह मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने 550 से ज्यादा रियासतों को एक करके देश को अखंड बनाया परन्तु एक कसक छूट गयी थी जम्मू और कश्मीर, जम्मू और कश्मीर का भारत के साथ विलय तो हुआ मगर अनुच्छेद 370 और 35A के कारण जम्मू और कश्मीर हमारे लिए जैसे एक समस्या बनकर रह गया। 70 साल हो गए लेकिन किसी ने अनुच्छेद 370 को छूना भी मुनासिब नहीं समझा, 2019 में देश की जनता ने फिरसे एक बार मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया और 5 अगस्त को देश की पार्लियामेंट ने 370 और 35A को हटाकर सरदार साहब का अधूरा स्वप्न पूरा करने का काम किया। गृह मंत्री का सम्बोधन लाइव देखें
LIVE: HM Shri @AmitShah flags off #RunForUnity on Rashtriya Ekta Diwas in New Delhi. https://t.co/bcYe9FB2Vz— BJP (@BJP4India) October 31, 2019
Post A Comment:
0 comments: