नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद भारत में सरकार के फैसले के बाद जहां पाकिस्तान की सरकार कश्मीर को लेकर रोजाना भारत को धमकियां देते रहे तो वहां के तमाम सेलिब्रिटी भी धमकियां देते नजर आये।
पाकिस्तान की एक सिंगर रबी पीरजादा ने कुछ दिन पहले कश्मीर पर सरकार के फैसले का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी का एक वीडियो जारी किया था तो अब उन्होंने अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है। तस्वीर में उन्होंने लिखा है कि #ModiHitler i just wish huh तस्वीर में उन्होंने अपने शरीर पर पटाखे वगैरा बाँध रखे हैं। सोशल मीडिया में भारतीय यूजर्स ने पीरजादा का मजाक उड़ा रहे हैं। खूब हंस रहे हैं।
— Alok🌎 (@Alok_HINDUstani) October 22, 2019एक यूजर ने लिखा है कि फट मत जाना तो एक ने लिखा है कि अरे मैडम!तुम तो खुद ही ऐटम बम हो! इन पटाखों की क्या जरूरत पड़ गई? एक यूजर ने लिखा है कि हे भगवान पटाखे अब बम बांध के घूम रहे हैं लोग खूब मजे ले रहे हैं।
हे भगवान पटाखे अब बम बांध के घूम रहे हैं।😂— Mandeep Singh (@Mandy_Chandel) October 22, 2019
दिवाली के शुभ अवसर पर एक फुलझड़ी और एक टाईम बॉम , अचछा है 😜😜😜😜— Ruhul Aman 🇮🇳 (@RuhulAman1) October 23, 2019
इसके लिए तो मैं सीने पे गोली खाऊँगा 😍😍, मोहतरमा आपको फटने की जरूरत नहीं है— Fanendra Tripathi (@fanendra22) October 23, 2019
Post A Comment:
0 comments: