Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

NIT-86 में पिछले चुनाव में विधायक का साथ देने वाले विधायक के धोखे के चलते नीरज के साथ 

Road show by Neeraj Sharma Congress NIT Constituecy 86
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद : भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता आज एकदम से इम्पोर्ट किए गए व्यक्ति को टिकट देने से नाराज है और 21 तारीख को इस बात का प्रमाण दे देगा कि जो पार्टी कार्यकर्ता दिन-रात एक किए हुए थे, उनको नाराज करना कितना गलत है। आमजन पहले ही विधायक की कार्यशैली से नाराज है, ऊपर से पार्टी कार्यकर्ता इम्पोर्ट किए गए नेता को हजम नहीं कर पा रहे हैं। उक्त वक्तव्य कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने शुक्रवार को एन आई टी -86 फऱीदाबाद में निकाली गई पदयात्रा एवं रोड शो के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे। रोड शो के दौरान नीरज शर्मा के साथ हजारों समर्थक मौजूद रहे। 

पर्वतीय कॉलोनी मार्किट डिस्पोज़ल, सारन स्कूल रोड (नियर गोविन्दा भाई की टाल) से आरंभ की गर्ई शोभा यात्रा सारन स्कूल रोड, आईचर चौक होते हुए गुरुद्वारा रोड जवाहर कॉलोनी डिस्पोज़ल पर जाकर समाप्त हुई। इस अवसर पर हाथ के निशान पर चुनाव लड़ रहे नीरज शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ने सिर्फ लोगों को धोखा देने का काम किया है, 5 साल उन्होंने एनआईटी विधानसभा में कोई विकास कार्य नहीं किए, जिसके चलते आज लोग आक्रोशित हैं। लोग आज भी पंडित शिवचरण लाल शर्मा के पांच साल के विकास को याद करते हैं और मैं वादा दिलाता हूं। उन्हीं के कदमों पर चलते हुए एनआईटी-86 में विकास की गंगा बहाऊंगा। आज के रोड शो में उमड़े जनसैलाब ने युवा उम्मीदवार नीरज शर्मा की जीत को पक्का कर दिया है। मूल रुप से ग्रामीण क्षेत्र एवं कालोनियों में बंटे इस विधानसभा क्षेत्र में हर वर्ग इस बार विकास कार्यो के नाम पर टीम पंडित जी के उम्मीदवार नीरज शर्मा के साथ खडा दिखाई दे रहा है। यही नहीं जिस प्रकार से शिव चरण लाल शर्मा के तीनों पुत्र एकजुट होकर पंडित के सपनों को सच करने के लिए दिन-रात जनता से सीधा सम्पर्क बनाए हुए हैं उसके बाद प्रचार में भी भाजपा उम्मीदवार खासे पिछड गए हैं। राजनैतिक तौर पर यह माना जा रहा है कि जब चुनाव  प्रचार शुरु हुआ तो मोदी फेक्टर के चलते यहां के लोग भाजपा के साथ दिखाई देते थे, लेकिन जैसे-जैसे स्थानीय लोगों का यह पता लगा कि भाजपा ने इस बार उसी नेता को टिकट दे दिया है जिसके चलते वह पिछले पांच सालसे नरकीय जीवन जी रहे हैं तो लोगों से सिर से भाजपा का प्यार उतर गया और वह पंडित शिव चरण लाल शर्मा के पांच साल के विकास कार्यों को ही आधार मान कर उनके पुत्र नीरज को हाथ के पंजे पर वोट देने का निर्णय ले चुके हैं।

 शोभा यात्रा के दौरान अपने उद्बोधन में नीरज शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के परम्परागत वोटर में एक उत्साह है और यही उत्साह ही मेरी जीत का आधार बनेगा। राजनैतिक तौर पर यह माना जा रहा है कि एनआईटी फरीदाबाद 86 विधानसभा सीट पर इस बार इतिहास बदलने की तैयारी है तथा इस बार कांग्रेसी उम्मीदवार को जनता विधानसभा में भेजने का मन बना चुकी है। इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से उनके बड़े भाई मुकेश शर्मा, (पूर्व वरिष्ठ महापौर नगर निगम), पर्वतीय कॉलोनी मार्केट के प्रधान राम मेहर चौधरी, पंकज शर्मा, हरजिंदर सिंह, रिंकु कथूरिया, सूरज अदलखा, मोनू अरोड़ा, बंटी, एडवोकेट महेन्द्र बिष्ट, राम निवास, मुकेश भारती, कृष्ण अत्री, लखन, गोल्डी नागी, राजेश सेनी, राम सिंह यादव, परवीन, मनीष,  परशुराम, अलोक, पुनीत शर्मा,लकी धवन, सन्नी सरदार, जीतू, लव्ली भारद्वाज, हरजिंदर शर्मा, राजू, रामू, इंद्र पाल वर्मा, अहलावत जी, मदन जी, सुरेश पंडित जी, एडवोकेट भारत भूषण, महेन्द्र शर्मा, धीरज रावत, प्रिन्स कम्बोज आदि मोजूद थे। नीरज शर्मा ने डिस्पोज़ल पर पद यात्रा ख़त्म करने के बाद सभी कार्यकर्ताओ का धन्यवाद किया। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: