फरीदाबाद: कल आधी रात को कांग्रेस ने अपने 84 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया। एनआईटी फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र पूर्व मंत्री पंडित शिव चरण लाल शर्मा के सुपुत्र झारखण्ड के सीएम के ओएसडी रहे नीरज शर्मा पर कांग्रेस ने भरोषा जताया है। यहाँ से भाजपा ने नगेंद्र भड़ाना को टिकट दिया है। एनआईटी में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में ही दिख रहा है लेकिन पूर्व भाजपा विधायक चन्दर भाटिया किसी ने 19 फ़िलहाल नहीं दिख रहे हैं। चंद्र भाटिया क्षेत्र में जबरजस्त प्रचार के कारण अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए हैं। लगभग 40 साल से जितनी भी फिल्मों के गीत सुपरहिट हुए हैं उन गीतों ही धुनों पर नया गीत बनवा भाटिया अपने प्रचार गाड़ियों पर चलवा रहे हैं। अभी-अभी लगभग 7 बजे फिरकी वाली तू कल फिर आना वाली धुन की चन्दर भाटिया की एक गाड़ी सामने से दहाड़ती देखी गई।
एनआईटी की बात करें तो कल ही हम अपने हरियाणा अब तक के पाठकों को बता दें कि क्षेत्र में नागेंद्र भड़ाना का जबरजस्त विरोध है जिसका भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है। नीरज शर्मा की बात करें तो अब भी क्षेत्र के लोग उनके पिता पंडित शिव चरण लाल शर्मा को नहीं भूले हैं। उनके द्वारा कराये गए विकास कार्यों की चर्चाएं अब भी क्षेत्र में होती रहती है। यहीं से प्रदीप राणा आजाद, बसपा के करामात अली भी मैदान में हैं लेकिन ये सब चौथे पांचवे नंबर की लड़ाई लड़ेंगे।
Post A Comment:
0 comments: