फरीदाबाद: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज फरीदाबाद में एक रैली को सम्बोधित किया। पीएम ने रैली में अधिकतर समय 370 तीन तलाक, राफेल जैसे मुद्दों पर बोलते रहे। हमने पीएम की रैली को जुआड़ के माध्यम से अपने पाठकों को लाइव दिखाया जबकि हम रैली में नहीं गए थे क्यू कि चुनावी समय में चार घंटे किसी एक खबर के लिए हमारे पास नहीं हैं। जब हम जुआड़ से रैली को लाइव दिखा रहे थे तो सैकड़ों लोग कमेंट्स कर रहे थे और अधिकतर लोग पीएम को गलियां दे रहे थे। हरियाणा के इतिहास में पहली बार पीएम मोदी को इतनी गंदी गलियां मिलीं। एक कहावत है कि नाई भाई सर पर कितने बाल थे तो नाई ने कहा कि छील रहा हूँ गिन लो, आप हरियाणा अब तक के फेसबुक पेज पर जाएँ और देखें कि पीएम को कितनी गंदी गलियां मिली है। लाइव के दौरान लोग लिख रहे थे कि मोदी जी फरीदाबाद के बारे में भी कुछ बोलो लेकिन मोदी जी अपनी धुन में मस्त थे। धारा 370, तीन तलाक और राफेल के बारे में ही बोलते रहे जबकि सैकड़ों लोगों ने कमेंट्स किया कि फरीदाबाद में हम बिजली पानी को तरस रहे हैं। मोदी जी कुछ फरीदाबाद के बारे में भी बोलेन लेकिन?
हरियाणा अब तक के हिसाब से आज की मोदी रैली फेल रही। अब फरीदाबाद के भाजपा प्रत्याशिओं को 1302/28 हंसघर से ही कोई राहत मिल सकती है। अब कृष्ण ही आपका भला कर सकते हैं। अगर कृष्ण का आशीर्वाद नहीं मिला तो फरीदाबाद में लगभग चार सीटों पर खट्टर के प्रत्याशी हार रहे है।
Post A Comment:
0 comments: