Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

मतदान के दिन सो गए फरीदाबाद-89 के लोग, पृथला में सबसे ज्यादा मतदान 

Haryana Assembly Elections: 43% poll percentage recorded till 3 pm.
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: दोपहर तीन बजे तक हरियाणा में 43 फीसदी मतदान की खबर है। फरीदाबाद जिले की बाद कर तो पृथला के लोग ज्यादा मतदान कर रहे है और तीन बजे तक पृथला में 47 फीसदी मतदान हुआ है जबकि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में मात्र 21 फीसदी जबकि बड़खल में 27  एनआईटी में 42, बल्लबगढ़ में 45 और तिगांव में 34 फीसदी मतदान हुआ है। ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र सबसे फिसड्डी और पृथला में सबसे ज्यादा मतदान से लगता है कि नतीजे चौंकाने वाले होंगे। दो घंटे का समय और है। 

बड़खल और फरीदाबाद में शायद ही अब मतदान 40 फीसदी पहुंचे। सूत्रों की मानें तो भाजपा को कार्यकर्ताओं की नाराजगी अब भारी पड़ सकती है। कई विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के असली कार्यकर्ता बूथों पर बहुत कम दिख रहे है। भाड़े के कार्यकर्ता ज्यादा दिख रहे हैं। लोकसभा चुनावों के समय ऐसा नहीं था जिस तरह से लोकसभा चुनावों में भाजपा के बूथ पर कार्यकर्त्ता देखे  गए थे अब उस तरह कांग्रेस के बूथों पर देखे जा रहे हैं। शहर के लोग मतदान क्यू नहीं कर रहे हैं जबकि फरीदाबाद विधानसभा सीट शहरी है और पृथला के लोग ग्रामीण लेकिन पृथला में ज्यादा मतदान हो रहा है। कोई न कोई चमत्कार संभव है। तस्वीर पृथला के भाजपा प्रत्याशी सोहनपाल सिंह ने मतदान किया और कहा जीत निश्चित है। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: