फरीदाबाद,18 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी प्रत्याशी धर्मबीर भड़ाना का
शुक्रवार को गांव फतेहपुर चंदीला में जोरदार स्वागत हुआ और लड्डुओं से
तोला गया। इस मौके पर उपस्थित भारी भीड़ ने धर्मबीर भड़ाना को पगड़ी
पहनाई और जीत का आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि धर्मबीर भड़ाना
हर समय हमारे सुख-दुख के साथी हैं और इस बार उनको विधानसभा में पहृुंचाने
का काम हम करेंगे, ताकि हमें भी दिल्ली की तर्ज पर सुविधाएं हासिल हो
सकें। इसी प्रकार धर्मबीर भड़ाना का आदर्श कॉलोनी, कल्याणपुरी, नेहरू
कॉलोनी में भी आयोजित सभाओं को सम्बोधित किया। आप नेता ने अपने सम्बोधन
में कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछले पांच सालों में लोगों को जाति बिरादरी
के नाम पर आपस में लडाने के अतिरिक्त दूसरा कोई काम नहीं किया है। यही
कारण ह ैकि आज एक बार फिर से यह जुमलों के बल वोटों की उम्मीद कर रहे
है,ं परंतु इस बार क्षेत्र की जनता उनकी जुमलेबाजी में फंसने वाली नहीं
है और इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है। उन्होंने
कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित है, क्योंकि लोग
जानते हैं कि आप पार्टी ही उनका भला कर सकती है। जिस प्रकार से दिल्ली
में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, उसी प्रकार हरियाणा में आप
पार्टी आने पर बिजली हाफ-पानी माफ दिया जाएगा। बेहतर शिक्षा एवं हेल्थ
सुविधाएं दी जाएंगी। धर्मबीर भडाना ने कहा कि आज बडख़ल विधानसभा के गांवों
की हालत इतनी खराब हो गई है कि लोग अपने पछता रहे हैं। 5 साल भाजपा ने और
इससे पूर्व कांग्रेस ने अनदेखी की है। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि भाजपा और
कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और दोनों ही पार्टियों ने लोगों की
भावनाओं को छला है। आज बडख़ल विधानसभा क्षेत्र, जोकि शहर के बीचों-बीच
स्थित है, गुडग़ांव-दिल्ली का केन्द्र बिन्दू है समस्याओं में उलझकर रह
गया है। न तो यहां के लोगों के पास रोजगार के साधन हैं, न कोई उनको
सुविधाएं दी गई। बिजली-पानी के नाम पर ही उनको उलझाए रखा। इतना ही नहीं,
भाजपा की विधायिका ने तो बिजली-पानी मांगने पर जेल तक की हवा खिला दी।
इसलिए मेरा आपसे वादा है कि मेरे हाथ मजबूत करेंगे, तो दिल्ली की तर्ज पर
बडख़ल विधासनभा क्षेत्र में विकास कराऊंगा। सरकारी स्कूलों में बेहतरीन
इंफ्रास्ट्रैक्चर, सरकारी अस्पतालों में निजी हस्पतालों से बेहतरीन
सुविधाएं, जोकि नि:शुल्क दी जाएंगी। किसी भी व्यक्ति को इलाज के लिए बिना
पैसे के भटकना नहीं पड़ेगा। आम आदमी पार्टी गरीब लोगों की सरकार है, गरीब
का भला करने वाली है। इसलिए आने वाली 21 तारीख को सोच-समझकर अपने मत का
प्रयोग करें और 5 साल अपने सुनहरे भविष्य की तकदीर लिखें। धर्मबीर भड़ाना
ने कहा कि 5 साल में भाजपा ने नोटबंदी, जीएसटी के नाम पर लोगों का खून
चूसा है, न तो रोजगार ही रहे न ही नौकरियां। उन्होंने कहा मैं केवल आपको
इतना विश्वास दिलाना चाहता हूं, कि मैं नेता नहीं हुं आपका सेवक हुं और
आप मुझे अपनी सेवा का मौका दें।
Post A Comment:
0 comments: