Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पैराशूट से उतरे BJP के उम्मीदवार को नहीं है क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी : लखन सिंगला 

Election campaing by Lakhan singla, Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 07 अक्तूबर। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने भाजपा सरकार पर युवा, रोजगार व व्यापारी विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में यह सभी वर्ग उपेक्षा का शिकार है। युवाओं के समक्ष रोजगार के वायदे कर सत्ता में आई भाजपा सबसे ज्यादा युवा वर्ग ही पीडि़त है और बेरोजगारी के दलदल में फंस गया है। उन्होंने कहा कि व्यापारी आज सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते चौपट होने के कगार पर आ पहुंचा है परंतु सरकार आंकड़ों की बाजीगरी करके जनता को भ्रमित कर रही है। श्री सिंगला आज अपने चुनावी प्रचार अभियान के तहत सीही, संत नगर, अजरौंदी, ए.सी. नगर, समरपालम सोसायटी, भारत कालोनी सहित कई जगहों पर आयोजित सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जगह-जगह कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और उन्हें अपना खुला समर्थन देने का भरोसा दिलाया। 

सभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र उनका परिवार है और पिछले दसियों वर्षाे वह और उनका परिवार यहां के लोगों के सुख-दुख में शामिल होते आए है इसलिए जनता अबकि बार किसी भी झूठे प्रलोभनों में नहीं आएगी और अपने बीच के व्यक्ति को जिताकर चंडीगढ़ भेजेगी। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को पैराशूट से चुनावी समर में उतार दिया है, जिसको फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं की कोई जानकारी नहीं है तो ऐसे व्यक्ति जनता का क्या भला करेंगे। जनता ऐसे बाहरी उम्मीदवार को वोट की चोट से सबक सिखाएगी और प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने का काम करेगी क्योंकि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने व्यापारियों, दुकानदारों, युवाओं सहित हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में 5 सालों तक लोगों का शोषण किया गया, उन्हें न तो बुनियादी सुविधाएं मिली और न ही रोजगार, यही कारण है कि आज जनसंपर्क अभियान के तहत वह जहां भी जा रहे है, लोगों का अपार समर्थन उन्हें मिल रहा है, जिससे उन्हें विश्वास है कि जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजेगी।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: