चंडीगढ़: वही हो रहा है जिसकी आशंका थी। भाजपा की टिकट वितरण के बाद प्रदेश के लगभग दो दर्जन भाजपा नेता बगावत करते देखे जा रहे हैं। कई आजाद मैदान में उतरने का प्लान बना रहे हैं और तीन अक्टूबर को कई नेता नामांकन भी दाखिल करेंगे। कई नेता दूसरी पार्टियों में जा सकते हैं। कांग्रेस और जजपा, इनेलो जैसी पार्टियां इन्हे लपकने के लिए तैयार बैठी हैं और यही कारण है कि इस समय तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची नहीं जारी की है जबकि अब नामांकन भरने के लिए दो दिन का समय बचा है।
प्रदेश में कहीं पर भाजपा नेता तो कहीं उनके समर्थक दहाड़े मारकर रोते देखे जा रहे हैं। हरियाणा के फरीदाबाद जिले में फरीदाबाद विधानसभा सीट पर उद्योगमंत्री विपुल गोयल की टिकट कटने से उनके समर्थक दुखी हैं। बताया जा रहा है उनके कई समर्थक भूंख हड़ताल पर बैठे गए हैं।
Post A Comment:
0 comments: