फरीदाबाद, 15 अक्टूबर। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के ब्राह्मण समाज ने मंझावली गांव में पंचायत का आयोजन किया और उसमे सर्वसम्मति से फैसला लेकर अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर का दिया। इस मौके पर समाज के लोगों ने उन्हें 52 मीटर की पगड़ी पहना कर भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर का जोरदार स्वागत किया गया।
भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने गांव मंझावली में मंगलवार को अपना जोरदार स्वागत और समाज के लोगों द्वारा 52 मीटर की पगड़ी पहनाने पर भावुक होते हुए कहा कि मैं इस पगड़ी की लाज रखूंगा। जैसे आप ने मेरा आज सम्मान किया ऐसा ही सम्मान मैं पूरे हरियाणा विधानसभा पहुंच कर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के लोगों को वह सम्मान दिलवाऊंगा, जिसके वह हकदार है। उन्होंने कहा कि आप का लायक बेटा बनके आप की सेवा करूंगा। राजेश नागर ने कहा कि पूरे तिगांव विधानसभा क्षेत्र के ब्राह्मण समाज को मैं विश्वास दिलाता हूँ कि मैं उनकी आशा पर खरा उतरूंगा। वह सभी 21 अक्टूबर को भाजपा को वोट दें।
इस मौके पर उन्होंने कल 16 अक्टूबर बुधवार को एतमादपुर के दशहरा ग्राउंड में देश के गृह मंत्री अमित शाह के आने का भी पंचायत में पहुंचे प्रत्येक सदस्य को किया।
इस अवसर पर नित्यानंद शर्मा, जी.एल. चेयरमैन, दयाचंद सरपंच, सुरेन्द्र बबली, अवनेश शर्मा, महेन्द्र शर्मा, मास्टर छत्तर, हीरा, ईश्वर नम्बरदार, रोहताश पहलवान, बिजेन्द्र जीतराम, टीकाराम पाराशर, डा. सुभाष तिगांव, लालचंद सदपुरा, जयनाथ, रामवीर, बजरंग शास्त्री, श्याम नम्बरदार, गंगाराम, रामपाल गौड़, किशन बड़ौली, हरेराम, वरूण पाराशर, पंकज पाराशर, विनोद वजीरपुर, गिर्राज नीमका, रामेश्वर त्यागी सहित तिगांव विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: