Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

CM ने पृथला को विकास के लिए दिए 2500 करोड़, मैं उनका साथ नहीं छोडूंगा, BJP को मजबूत करूंगा- टेकचंद शर्मा 

Tekchand-Sharma-MLA-Prithla-Meeting
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 2 अक्तूबर। पृथला के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने भाजपा हाईकमान द्वारा टिकट न दिए जाने पर अपनी आगामी रणनीति तय करने के लिए मंगलवार को अपने कार्यकर्ताओं की एक बैठक सीकरी स्थित कार्यालय पर बुलाई। इस बैठक में क्षेत्र के विभिन्न गांवों के पंच-सरपंचों के साथ-साथ मौजिज लोग मौजूद थे। बैठक में लम्बा विचार विमर्श चला और आखिरकार विधायक टेकचंद शर्मा ने निर्णय लिया कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पांच वर्षाे के दौरान पृथला क्षेत्र में कराए गए अभूतपूर्व विकास का ऋण उन्हें समर्थन करके उतारेंगे और उन्होंने निर्णय लिया कि वह पृथला से भाजपा को समर्थन देकर यहां से मुख्यमंत्री की नीतियों व विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। 

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पृथला क्षेत्र को विकास की जो सौगात दी है, उसका ऋणी वह ताउम्र नहीं उतार सकते। मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र को विश्वकर्मा विश्वविद्यालय के साथ-साथ 17 संस्थान दिए है, जहां क्षेत्र के बच्चे बेहतर शिक्षा हासिल कर रहे है। इसके अलावा क्षेत्र में हुए कुल 2500 करोड़ के विकास के चलते यह क्षेत्र हरियाणा का सबसे विकसित विधानसभाओं में शुमार हुआ। टेकचंद शर्मा ने कहा कि उन्होंने भी भाजपा की टिकट के लिए प्रयास किए थे परंतु उनका टिकट कटा गया, जिसका क्षेत्र के लोगों को दुख पहुंचा है और उनके पास चुनाव लडऩे के लिए कई दलों के ऑफर आ चुके है परंतु वह गद्दार नहीं है। वह लोगों की पीड़ा को भली भांति समझते है और सभी के विचारों को सुनने के बाद वह इस नतीजे पर पहुंचे है कि वह मुख्यमंत्री द्वारा कराए गए विकास कार्याे का अहसान भाजपा को समर्थन करके उतारेंगे। उन्होंने कहा कि पहले की तरह उनका कार्यालय जनता के लिए समर्पित रहेंगे और वह सदैव जनता के मान-सम्मान की लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस दौरान विभिन्न गांवों के मौजूदा 55 सरपंचों व पंचों ने विधायक को हर तरह से समर्थन देने का आह्वान किया परंतु विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि वह किसी तरह कमजोर नहीं है, लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल से जो उन्होंने सहयोग का वायदा किया है, उसे पूरी तत्परता से निभाएंगे।

 इस अवसर पर डा तेजपाल शर्मा सरपंच एकता मंच के प्रधान विनोद भाटी, चैयरमैन भुपैन्द्र हुड्डा, चेयरमैन प्रहलाद सिंह, निशान्त हुडा, ब्रजमोहन बातिश, देवा सरपंच, अमीखान सरपंच, रहीस खान सरपंच, निशार खान सरपंच, देवा तँवर सरपंच, चौ ओमप्रकाश सरपंच , विवेक सैनी सरपंच गुरुदत सरपंच, रविदत सरपंच, राजेश कौशिक सरपंच,राधारमण बोहरे जी , विष्णु कौशिक, भूप सिंह रावत सरपंच ,कृष्ण यादव सरपंच, मनोज घनघस सरपंच, मनोज सरपंच, राजेश रावत सरपंच, पप्पु सरपंच, जावेद खान सरपंच रमेश सरपंच, विक्रम सरपंच, रोहताश सरपंच, राहुल सरपंच, गिर्राज यादव सरपंच, लूकरी सरपंच, सतबीर सरपंच , रामसिंह तेवतिया सरपंच,विनोद सरपंच, डालचन्द सरपंच, बाबू राम सरपंच ,दौलत राम सरपंच  , मौजपुर सरपंच , सुन्दर सरपंच, सतपाल शर्मा, चतर सरपंच, सरपंच सिकन्दरपुर, प लख्मीचंद , दीपचंद सरपंच, देवेन्द्र चौहान सरपंच, जगदीश तेवतिया सहित क्षेत्र के कोने-कोने से आए हजारों लोग मौजूद थे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: