Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

चाभी फेंक भागे यादव, कहा विश्वाशघाती नेता हैं दुष्यंत चौटाला, अब उनके खिलाफ होगा आंदोलन 

Tejbahadur-Yadav-quit-JJP
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के खिलाफ जजपा की टिकट पर करनाल से चुनाव लड़े बीएसएफ के बर्खाश्त जवान तेज बहादुर यादव ने जजपा छोड़ दी है। आज एक  कांफ्रेंस करके उन्होंने यह एलान किया। प्रेस कांफ्रेंस में तेज बहादुर ने जजपा और दुष्यंत चौटाला के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन छेड़ने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा की खापों को लेकर वो दुष्यंत के खिलाफ आंदोलन करेंगे। तेज बहादुर ने कहा कि दुष्यंत ने यह साबित कर दिया कि जजपा, भाजपा की बी टीम है। उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा के खिलाफ ही जजपा ज्वॉइन की थी और दुष्यंत ने उनके साथ जाकर हाथ मिला लिया।
यादव ने फेसबुक पर लिखा है कि चौ. देवीलाल जिन्होंने जनहित एवं अपने वादे के लिए प्रधानमंत्री पद का तिरस्कार किया !
.1989 में जनता दल की सरकार बनी और गांधी परिवार की सत्ता से दूर रखने के लिए उन्होंने सर्वसम्मति से देश का प्रधानमंत्री चुन लिया गया। जुबान के धनी चौधरी देवीलाल ने अपना वचन निभाते हुए अपनी जगह प्रधानमंत्री पद वीपी सिंह को दे दिया।
.
ऐसे महान व्यक्ति थे ताऊ देवीलाल !
.
आज दुष्यंत तुमने महज डिप्टी सीएम पद के लिए अपने जमीर से सौदा कर लिया !
.
जिस महान पुरुष के नाम पर तुमने वोट मांगे आज उनके आदर्शों को भूल गया ! आज उनकी आत्मा रो रही होगी !
.
रैलियों में चिल्लाते रहे की खट्टर से प्रदेश बचा लो अब ये खट्टर कैसे देशभक्त एवं ईमानदार हो गया !
.
प्रदेश की जनता ने आपको तीसरे विकल्प के लिए चुना था वो कांग्रेस से दुखी थे उस से भी ज्यादा दुखी सत्ता पक्ष से थे इसलिए मात्र 9 महीने की पार्टी को 10 सीट दे दी !
.
लेकिन आपने आपकी पार्टी के खात्मे की शुरुआत कर ली है !!
.
हम गलत थे जिन्होंने तुझ में चौ.देवीलाल देखने चले थे
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: