रोहतक। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जहां आज करवा चौथ के त्यौहार की बधाई दी, वहीं कांग्रेस पर सवाल खड़े कर दिए कि कांग्रेस उन महिलाओं को जवाब दे जो आज करवा चौथ नहीं मना पा रही हैं, जिनके पति धारा 370 के चलते बॉर्डर पर अपने प्राण न्योछावर कर चुके हैं। स्मृति ईरानी ने गुरूवार को अंबाला में भाजपा प्रत्याशी असीम गोयल और रोहतक में प्रत्याशी मनीष ग्रोवर के लिए चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले लोग जनता की समस्याओं को नहीं समझ सकते। कांग्रेस को कभी भी उस बूढ़ी मां की खांसी नहीं दिखाई दी, जो चूल्हा फूंकती थी। लेकिन मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत उन सब समस्याओं का समाधान कर दिया।
स्मृति ईरानी ने भूपेंद्र हुड्डा और रॉबर्ट वाड्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हरियाणा के लोग मेहनत से कमाना चाहते हैं ना कि ऐसा पैसा जो लोगों से लूटकर दामाद को दिया गया हो। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी जीजा जी का हाथ पकड़कर नहीं कमल पर बैठकर आती है। जिनका खुद का परिवार बिखरा हुआ, वह जनता को क्या संभालेंगे। कांग्रेस पर प्रहार जारी रखते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि जिनका खुद का परिवार बिखरा हुआ हो वह दूसरे के परिवार को कैसे संभाल सकते हैं। इसलिए 21 तारीख को भाजपा के पक्ष में मतदान करके प्रदेश में भाजपा की सरकार जनता बनाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह जवाब दे कि धारा 370 के चलते जो 40000 से ज्यादा जवान कश्मीर में शहीद हुए हैं, आज उनकी पत्नी करवा चौथ का व्रत नहीं मना पा रही और कांग्रेस पार्टी धारा 370 का समर्थन करती हुई दिख रही।
Post A Comment:
0 comments: