फरीदाबाद, 16 अक्टूबर। ज्यों-ज्यों मतदान का तिथि समीप आती जा रही है त्यों-त्यों बडखल विधानसभा क्षेत्र का चुनाव अब एकतरफा होता जा रहा है। इस बात का प्रमाण यह है कि अब विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि यहां से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक सीमा त्रिखा को पार्टी कार्यालय पर आकर अपना समर्थन दे रहे हैं ताकि वे इस क्षेत्र के विकास में भागीदार बन सकें। यही नहीं आज एनएच-4 आदर्श कालोनी में अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान भी भाजपा प्रत्याशी सीमा त्रिखा को लोगों ने आश्वासन दिया कि यह चुनाव बडखल विधानसभा के हरेक मतदाता का चुनाव है तथा सीमा त्रिखा की जीत इस क्षेत्र के हर निवासी की स्वयं की जीत होगी। इस मौके पर स्थानीय निवासी जुम्मन खान, किशन, रहीसू, ब्रिजेश, इलियास व जुम्मा आदि ने इलाके में पहुंचने पर भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया और उन्हें लड्डुओं से तौला।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी सीमा त्रिखा ने कहा कि आप लोगों ने केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाई है और अब आप भारी बहुमत से प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनाने जा रहे हैं और जब दोनों जगह एक ही पार्टी की सरकारें होंगी तो निश्चित तौर पर विकास अधिक गति से होगा और इस सरकार में जब आपका प्रतिनिधि भी विधायक के रूप में शामिल होगी तो विकास का पहिया कितनी तेज घूमेगा इस बात का अंदाजा आप स्वयं लगा सकते हैं। सीमा त्रिखा के पक्ष में लोगों में अभूतपूर्व जोश देखने को मिला। एनएच 4 आदर्श कालोनी में जनसंपर्क अभियान में उमड़े जनसमूह ने इस क्षेत्र के लोगों की मंशा साफ कर दी। इन लोगों का कहना था कि यहां से नरेन्द्र गुप्ता को एक तरफा वोट पडेंग़े। लोगों ने एक स्वर में कहा कि इस बार भी वे भाजपा के साथ सरकार में हिस्सेदारी करेंगे। यहां के लोगों ने एक स्वर में कहा कि पिछले पांच साल का शासनकाल उससे पहले के पचास साल के शासन से अच्छा था। स्थानीय लोगों ने कहा कि इन पांच सालों में उनके सिर पर एक भी दिन बुलडोजर आकर खड़ा नहीं हुआ तथा न उनको थानों में अपराधी समझ कर पीटा गया, इस कारण इस क्षेत्र के लोग पूरी तरह से भाजपा के साथ हैं तथा वे एक बार फिर सीमा त्रिखा को ही वोट देंगे।
Post A Comment:
0 comments: