पिहोवा. राकेश शर्मा: भाजपा विधायक स. संदीप सिंह ने कहा कि क्षेत्र को विकास के मामले में नई बुलंदियों तक ले जाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। प्रचार के दौरान उन्होंने गांव गांव घूमकर वोट मांगने के साथ समस्याओं को भी जाना। अब इनके निराकरण का समय आया गया है। संदीप सिंह सिंचाई विभाग के रेस्ट हाऊस में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि जो वायदे करके उन्होंने जनता से समर्थन मांगा था वे पूरी तरह से याद हैं। सड़कें गलियां बनाना ऐसा काम है जो विपक्ष के हलकों में होता है और यहां भी जारी रहेगा। लेेेकिन इससे हटकर यहां स्पोटर्स हब बनाकर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकालना और युवा रोजगार की दिशा में काम करना उनकी सोच में शामिल है। उन्होंने कहा कि वे इस हलके को पूरा समय देंगे और जल्द ही अपना सामान लेकर यहीं एक मकान किराए पर लेंगे ताकि 24 घंटे में किसी भी समय लोग अपनी समस्या लेकर उनसे मिल सकें।
मंत्रीमंडल में शामिल करने की मांग
संदीप सिंह के फैन व भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक भी हुई। जिसमें संदीप सिंह को मंत्रीमंडल में जगह देने की मंाग की गई। एडवोकेट मोहित शर्मा व अक्षय नंदा ने कहा कि संदीप सिंह पिहोवा के इतिहास में भाजपा को जीत िदलवाने वाले एकमात्र सिख चेहरे है। यहां के लोगों को पूरी उम्मीद है कि सीएम मनोहर लाल पहली बार जीती हुई सीट पर पिहोवा को मंत्रीमंडल में उसका हिस्सा जरूर देंगे। संदीप सिंह के मंत्री बनने से यहां के रुके हुए विकास को गति मिलेगी। इस मौके पर महंत दीपक प्रकाश, मोहिंद्र कंथला, नपा अशोक सिंगला, पार्षद महिंद्र सिंह, जत्थेदार सतपाल रामगढ़िया, चेयरमैन गुरनाम मलिक, संजीव कमोदा, जगतार सिंह भिंडर, अमीर बाजवा, चेयरमैन मनजीत सिंह, गुरमेहर छज्जूपुर, अानंदपाल राणा व कर्मबीर जखवाला सहित कार्यकर्ताओं ने पिहोवा को मंत्रीमंडल में जगह देने की मांग उठाई।
Post A Comment:
0 comments: