फरीदाबाद- एनआईटी फरीदबाद में भाजपा उम्मीदवार नागेंद्र भड़ाना का विरोध जहाँ भाजपा नेता और कार्यकर्त्ता कर रहे है वहीं अब उनके परिवार के लोग भी नगेंद्र भड़ाना को दुबारा विधायक बनते नहीं देखना चाहते हैं। भड़ाना का क्षेत्र में चौतरफा विरोध होने लगा है। भड़ाना के ताऊ के बेटे रिंकू भड़ाना ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि इस बार नगेंद्र भड़ाना जमानत भी नहीं बचा पाएंगे। रिंकू भड़ाना के क्षेत्र कि पांच साल में नगेन्द्र भड़ाना ने एनआईटी विधानसभा क्षेत्र को बर्बाद करके रख दिया है और क्षेत्र के लाखों लोग दुखी हैं। रिंकू ने दावा किया कि हमारे समाज के लोग भी नगेन्द्र भड़ाना को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे हैं।
आपको बता दें कि नागेंद्र भड़ाना को भाजपा ने टिकट दिया है जबकि रिकू भड़ाना कांग्रेस से हैं और कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के बेहद करीबी हैं साथ में कई बड़े कांग्रेसी नेताओं के काफी करीबी हैं। रिकू भड़ाना ने कहा कि हमें अपना परिवार नहीं अपने क्षेत्र के लोग प्यारे हैं और क्षेत्र के लोगों का दुःख दर्द मैं नहीं देख सकता और मैं देख रहा हूँ कि पांच साल से एनआईटी के लोग कैसे आंसू बहा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पांच साल में एनआईटी का विकास नहीं विनाश हुआ है इसलिए इस बार नागेंद्र भड़ाना की जमानत जब्त होनी तय है।
Post A Comment:
0 comments: