फरीदाबाद , 22 अक्टूबर ।फरीदाबाद जिला के पृथला विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 113 में चुनाव आयोग द्वारा पुनर्मतदान ( री-पोल) के आदेश दिए गए हैं। यह री-पोल बुधवार 23 अक्टूबर को प्रातः 7:00 से सायं 6:00 बजे तक होगा। इस बारे में जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि पृथला विधानसभा क्षेत्र में यह मतदान केंद्र नंबर 113 गांव छांयसा में पड़ता है।
निर्वाचन आयोग द्वारा आज हरियाणा प्रदेश में 5 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए हैं। इनमें पृथला विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 113 के अलावा उचाना कला विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 71, बेरी विधानसभा क्षेत्र का बूथ नंबर 161, नारनौल विधानसभा क्षेत्र का बूथ नंबर 28 तथा कोसली विधानसभा क्षेत्र का बूथ नंबर 18 शामिल है।। इन पांचों बूथो पर बुधवार 23 अक्टूबर को पुनर्मतदान होगा और मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक रहेगा।
Post A Comment:
0 comments: